Kanpur News- कानपुर
के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आवेदन-पत्र लेने
एवं जमा करने की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। एडमीशन कराने के इच्छुक बच्चे अब 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह
जानकारी गुरूवार को अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने दी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” मंत्र से कार्यकर्ताओं में भरा जोश
उत्तर
प्रदेश के कानपुर नगर स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 और कक्षा 9 में 140-140 सीटों पर प्रवेश होने हैं। दोनों कक्षाओं में 70 छात्र व 70
छात्राएं प्रवेश के लिए आवदेन कर सकते हैं। पहले आवेदन-पत्र लेने एवं जमा करने की
समय-सीमा 7 फरवरी निर्धारित की गई थी। शासन स्तर पर प्रवेश की समय-सीमा को आगे
बढ़ा दिया गया है। विद्यालय में प्रवेश को इच्छुक छात्र व छात्राएं 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
अपर
श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण
कर्मकार कल्याण बोर्ड में ऐसे बच्चे पंजीकृत हैं जो भवन निर्माण श्रमिकों के बच्चे
हैं या फिर कोरोना काल के निराश्रित बच्चे हैं। साथ ही ऐसे भी बच्चों के भी आवेदन
लिए जा रहे हैं, जिनकी सूची महिला कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है या
फिर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा अब 13 मार्च को सम्पन्न होगी। पात्र अभ्यर्थी
कानपुर मण्डल के जनपदों में स्थित श्रम कार्यालय से 6 मार्च 2024 से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए और
श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अटल आवासीय
विद्यालय योजना शुरू की गई थी। जिसके अन्तर्गत इन बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाई के
साथ ही रहने की व्यवस्था भी की जाती है। जो भी बच्चे इस स्कूल में एडमिशन लेना
चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। अटल आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-2025 के एडमिशन की
प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन की जा सकती है।