Baghpat News- उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मनचलों ने छात्रा के भाई और उसके दोस्त को गोली मार दी। घायल युवक अस्पताल में भर्ती हैं, उसका इलाज चल
रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दो पक्षों का झगड़ा बता रही
है।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: यू-डायस डेटा ना भरने वाले स्कूलों को चेतावनी, BSA ने सभी बीईओ को समय पर कार्य पूरा कराने के दिए निर्देश
यह मामला बागपत जनपद के हिलवाड़ी गांव का है। पुलिस
के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र पिछले एक महीने से छात्रा को मैसेज भेज कर
उसे परेशान कर रहा था। गुरुवार को छात्रा का भाई अपने एक साथी के साथ आरोपी छात्र
से बात करने के लिए पहुंचा था। तभी आरोपी छात्र के साथी भी वहां पहुंच गए और तमंचा
निकालकर छात्रा पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। गोली लगने से दसवीं और बारहवीं
कक्षा के दो छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर प्राथमिक
उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आसू और
गोल्डी को गोली लगी
पीड़ित पक्ष ने बताया कि हमारे दोस्त की बहन को
पिछले एक महीने से एक छात्र मैसेज भेज रहा था। आज हम लोग इस बात को लेकर आरोपी
छात्र से मिलने पहुंचे थे। मगर आरोपी छात्र और उसके दो साथी भी मौके पर आ गए और
तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें आसू और
गोल्डी को गोली लगी है।
सीओ सविरत्न सिंह ने बताया कि हिलवाड़ी गांव के
पास दो पक्षों का झगड़ा हो गया और झगड़े में घायल हुए लोगों को अस्पताल में उपचार
के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पूरे मामले की जांच
की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।