राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। भारत के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन पर रोक दिया। इस तरह से भारतीय टीम ने पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन सिर्फ 112 रन ही बना सकी और इस दौरान उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए।
मुकाबले के दूसरे दिन दबदबा बनाने वाली इंग्लैंड तीसरे दिन फ्लॉप रही और पूरी टीम दूसरे ही सेशन में सिमट गई। इंग्लिश टीम ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रनों के भीतर गंवाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट और अश्विन व बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
भारत के पहली पारी में बनाए गए 445 रन के जवाब में दूसरे दिन मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे, जिसमें बेन डकेट का काफी योगदान रहा। लेकिन मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और उसने बाकी बचे 8 विकेट गवाकर भारत को 126 रन की बढ़त दे दी।
भारतीय बॉलर्स ने शिकंजा कसते हुए इंग्लिश टीम का खेल खराब कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग पर उतरे जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 14वें ओवर में जैक क्रॉली के रूप में लगा, जो 15 रन के स्कोर कर पैवेलियन लौट गए। फिर बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट ओली पोप के रूप में गंवाया, जो मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उन्होंने 39 रन स्कोर किए।
इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा विकेट अनुभवी बैटर जो रूट के रूप में गंवाया। रूट 18 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 41 रन, बेन फोक्स 13 रन, रेहान अहमद 6 रन, टॉम हार्टले 9 रन और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड टीम के लिए बेन डकेट ने सबसे बड़ी 153 रन की पारी खेली।