Kanpur news : उत्तर -प्रदेश के कानपुर जिले में उस वक्त हंगामा मच गया जब राइस मिल में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। ये घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल में घटी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की जांच में जुटी पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि शिवराजपुर में दासा नवादा गांव में स्थित जय मां दुर्गा नाम से एक राइस मिल है। इस राइस मिल में मजदूर कृपा शंकर अग्निहोत्री पुत्र राम शरण काम कर रहा था, तभी गर्दन में पहने उसका गमछा अचानक मशीन में जा फंसा। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: प्रियंका नहीं ‘राहुल गांधी’ लड़ सकते हैं रायबरेली से लोकसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह!
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि मृतक मजदूर मूल रूप से कन्नौज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर गांव का रहने वाला था। जो अपने परिवार के साथ कानपुर में नदिया रोड वेद विहार उत्तरीपुरा में रह रहा था। जिसकी राइस मिल में गमछा फंस जाने के कारण उसकी जान चली गई। जिसे लेकर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस