Jhansi News- उत्तर प्रदेश में 60 हजार पुलिस सिपाही पदों की भर्ती के
लिए 48 लाख 17 हजार 441 परीक्षार्थियों ने
आवेदन किया था। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को छिटपुट अव्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण
ढंग से संपन्न हुई। झांसी जिले की बात करें तो 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 81,008 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 5,584 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
इस प्रकार कुल 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहले
दिन 96 प्रतिशत तो दूसरे दिन 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में
उपस्थिति दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- पोखरण में एयरफोर्स का ‘वायु शक्ति’ अभ्यास, 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत
उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही पदों की भर्ती
के लिए झांसी जिले में 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित हुई। रविवार को दोनों पालियों में सभी 47 केंद्रों पर कुल 43,269 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था।
इनमें से 39,419 ने ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए
परीक्षा दी। जबकि 3850 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
रविवार सुबह की पाली में 21,648 में से 20,269 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे, जबकि 1379 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 19150
अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,
जबकि 2498 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
शनिवार
को 47 केंद्रों पर दोनों पालियों में 43,269 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल
होना था। इसमें 41,589 ने परीक्षा दी थी, जबकि 1680 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। पहली पाली में 21,648 में से 20,875 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे थे, जबकि 773 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी
पाली में 21,648 में से 20,714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि जिले में 17 व 18 फरवरी
को चार पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा में 47 केंद्रों पर कुल 86,592 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना
था।