मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच 19 या 20 फरवरी को अयोध्या धाम जाने की खबर सामने आई है। वरिष्ठ नेता कमलनाथ अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि धाम’ का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, कहा- ‘अब समय का चक्र घूम चुका है’
खबरों की मानें तो,, कमलनाथ अपने परिवार समेत अयोध्या आकर राम मंदिर में दर्शन करने के बाद कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस चीफ से बात करते हुए पार्टी छोड़ने की खबरों को अफवाह बताया था।
खुद को हनुमान भक्त बताने वाले कमलनाथ ने हाल ही में अपने दिल्ली स्थित आवास पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया था। इसके अलावा इसी साल फरवरी महीने में कमलनाथ और नकुलनाथ ने 4 करोड़ 30 लाख ‘राम नाम’ पत्रकों का पूजन कर उन्हें अयोध्या के लिए भेजा था।
कांग्रेस चीफ ने अटकलों को किया खारिज
उधर,, कमलनाथ को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि “मेरी कमलनाथ से बात हुई, उन्होंने बीजेपी में जाने को मीडिया का फैलाया हुआ भ्रम बताया।” उन्होंने कहा कि “कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं।”
क्या है वजहें ?
मध्य प्रदेश की सियासत में इस समय घमासान मचा हुआ है। खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,, बेटे नकुलनाथ और कई विधायकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की खबरों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि कमलनाथ ने अभी तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है।
दरअसल, नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था, लेकिन हार के बाद उन्हें मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली। कांग्रेस ने कमलनाथ को राज्यसभा के लिए भी उम्मीदवार नहीं बनाया, जिसके बाद कमलनाथ को लेकर बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गईं।