गोंडा: पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकन के नाम पर जिम्मेदारों ने खूब मनमानी की। ऐसा की एक मामला गोंडा जिले से मामने आया है। यहां परीक्षा के दौरान एक एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों के हाथ पर बंधे कलावा को काटाने का मामला सामने आया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। यहां पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे थे। लेकिन जिम्मेदारों ने मनमानी रवैया अपनाते हुए, परीक्षार्थियों के हाथ पर बंधे कलावे को काट कर ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया। इस घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहा जा रहा है कि परीक्षार्थियों को कलावा ना काटने पर परीक्षा से वंचित रहने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मजबूरी में उन्हें अपने हाथ पर बंधे कलावा को कटवाना पड़ा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं, लोगों के बीच भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: झांसी: साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा, 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
मामले पर गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि कलावा काटने जैसी घटना केंद्र व्यवस्थापक किसी भी परीक्षार्थी के साथ नहीं कर सकता। किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को भी नही है। परीक्षा को कराने के लिए एक कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्था के नोडल अधिकारी से मामले की पूरी जानकारी मांगी गई है कि परीक्षार्थियों के हाथ पर बंधे कलावे को क्यों कटवाया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।