lucknow news: राजधानी लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया यानि (यूबीआई) के जोनल मुख्यालय ने आज सोमवार को कैसरबाग स्थ्ति बैंक बकायेदार की सम्पत्तियों पर नीलामी का नोटिस चस्पा कर दिया।
आपको बता दें कि यूबीआई बैंक से ए. खातून और अन्य लोगों ने बैंक से ऋण लिया था। जिसके लिए अलग-अलग सम्पत्तियों के कागजात लगाये गये थे। हैरानी की बात तो ये रही कि खातून ने बैंक ऋण लेने के बाद उसे चुकाने के बजाय बार-बार समय मांगती रही। वहीं समय देने के बावजूद भी भुगतान न किए जाने से नाराज यूबीआई ने एक बड़ा फैसला लिया। और ऋण वसूली अधिनियम कोर्ट से बकायेदार के खिलाफ नीलामी का आदेश प्राप्त कर लिया। जिसके बाद नीलामी का नोटिस बकायेदार के घर पर चस्पा करवा दिया।
नीलामी कर बैंक करेगा अपनी वसूली
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कैसरबाग पहुंच यूबीआई बैंक की टीम ने नीलामी की सूचना को सार्वजनिक करते हुए कहा कि, पहली सम्पत्ति पांच हजार 575 स्क्वायर फीट, दूसरी सम्पत्ति पांच हजार 575 स्क्वायर फीट और तीसरी सम्पत्ति भी 5575 स्क्वायर फीट की है। ये तीनों ही सम्पत्तियों को बकायेदार द्वारा बंधक बनाया गया है। जिनकी नीलामी कर बैंक अपने द्वारा दिए गए ऋण की वसूली करेगा।
ये भी पढ़ें: भारत ने जीता राजकोट टेस्ट, इंग्लैंड को 434 रन से हराया, रविंद्र जडेजा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
इसी के साथ ही यूबीआई बैंक ने नीलामी का समय तय करते हुए कहा कि, ये नीलामी 27 मार्च 2024 को की जाएगी। हालांकि, इस नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी कपूरथला स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि नीलामी में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को अपना हैसियत प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों को लगाना जरूरी है।