केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने दौरे पर अमेठी आई हैं। स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में ‘जन संवाद’ विकास यात्रा कर रही हैं। वह सोमवार को टीकरमाफी पहुंचीं और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर उन्होंने वहां मौजूद लेखपाल को फटकार लगाई और कहा कि आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं। इनकी जमीन खाली करवाइए।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि धाम’ का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, कहा- ‘अब समय का चक्र घूम चुका है’
बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी के गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने इस सीट से राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराया था, हालांकि वायनाड से जीतकर राहुल गांधी संसद में पहुंचे थे। सोमवार को स्मृति ईरानी और राहुल गांधी दोनों अमेठी में मौजूद रहे।