अयोध्या: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ मंगलवार को रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर सीएम धामी और उनके मंत्रियों का वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूपी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा और स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नगाड़े के बीच राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के कलाकारों ने नृत्य पेश किया।
धामी के नेतृत्व में सभी मंत्री एयरपोर्ट से सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए। यहां दर्शन-पूजन करने के बाद सभी ने राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। पूजा-अर्चना करने के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री धामी और उनके मंत्री उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। धामी और उनके मंत्रिमंडल के दर्शन करने को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर और उनके मंत्रिमंडल के अयोध्या पहुंचने से पहले श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल और अन्य राज्यों का मंत्रिमंडल यहां दर्शन के लिए आ चुका है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा शासित प्रदेशों के सभी लोग यहां आकर दर्शन करेंगे। हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीर पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करता हूं कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ यहां आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे अरुणाचल सीएम पेमा खांडू, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
बता दें इसके पहले गोवा सीएम प्रमोद सावंत, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों व विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे थे। बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम अपने मंत्रियों व विधायकों के साथ अयोध्य पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे, ऐसी योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।