Varanasi News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो
दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम 22 और 23 फरवरी को अपने संसदीय
क्षेत्र में रहेंगें। उनकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम उनके
आने से पहले ही सोमवार को वाराणसी पहुंच चुकी है। एसपीजी की टीम विभिन्न कार्यक्रम
स्थलों पर निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा ले रही है। इसके साथ ही संदिग्धों की तलाश में कार्यक्रम स्थल के आस-पास के होटल और लॉज में रुके लोगों का ब्यौरा भी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें- 22 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
22 और 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे
हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन
ग्रुप की टीम पहले ही वाराणसी पहुंच गई है और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का
निरीक्षण करने में जुट गई है। पीएम की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है।
इस सिलसिले में 20 फरवरी को ग्रैंड रिहर्सल किया जाएगा। 21 फरवरी को फाइनल रिहर्सल करके पूरी सिक्योरिटी प्लान
को सक्रिय करने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया
जाएगा।
एसपीजी के अधिकारी और एसपीजी के डीआईजी ने सोमवार को वाराणसी के कारखियाव स्थित अमूल डेयरी प्लांट और यहां पर होने वाले कार्यक्रम
स्थल का निरीक्षण किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन समेत बनारस
लोकोमोटिव वर्कशॉप के उस गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल की गई है, जहां
पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 फरवरी की रात्रि
विश्राम करेंगें।
पीएम
की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों
ने पुलिस के आला अधिकारियों और वाराणसी के जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कीै। जिसमें सड़क सुरक्षा प्लान, सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी, ट्रैफिक डायवर्जन आदि को प्रमुख रूप से
शामिल किया गया। प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की उचित
व्यवस्था के भी इन्तजाम किए गए हैं। पार्किंग स्थल कार्यक्रम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर
दूर बनाया जाएगा।
पीएम
मोदी संत रविदास मंदिर में करेंगें दर्शन
प्रधानमंत्री
संत रविदास मंदिर दर्शन भी करने जाएंगे। ऐसे में जिन मार्गों से काफिला निकाला
जाएगा, उन मार्गों में पड़ने वाले घरों और वहां के लोगों का वेरिफिकेशन का काम भी
लोकल पुलिस स्तर से किया जा रहा है। विशेष तौर
पर इस क्षेत्र के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में होटल और गेस्ट
हाउस में रुके लोगों के वेरिफिकेशन करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।