प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन, PM मोदी बोले- ‘यूपी से सीखें वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए काम करना’
इन परियोजनाओं की घोषणा
शिक्षा मंत्रालय की 19, स्किल डेवलपमेंट की 2, प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाली 78 परियोजनाओं के अलावा जम्मू में AIIMS बनाने का भी ऐलान हुआ। इसके अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 7 परियोजनाएं और जम्मू-कश्मीर एयपोर्ट के नए टर्मिनल की घोषणा की गई। घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई गई।
पीएम मोदी ने की विशाल रैली
जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 370 हटने के बाद महिलाओं को वो हक मिले, जो पहले नहीं थे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी लाभ मिल रहा है।
पीएम ने कहा कि एक वो दिन थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 70 साल से अधूरे सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में पूरे करके देंगे। पीएम ने कहा कि आज सैकड़ों युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए, इसके लिए मैं सभी युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा। इसका नुकसान युवा उठाते हैं, नौजवान बेटे और बेटियां उठाते हैं। जो सरकारें केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने में लगी रहती हैं। वे अन्य युवाओं के भविष्य को ताक पर रख देती हैं।