लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के विपरीत जा रहे हैं। वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाया। दोनों तरफ से आए बयानों से अब यूपी में राजनीति माहौल गर्म हो गया है।
सपा की सदस्यता व MLC पद से त्यागपत्र देने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा। जिसके बाद नई पार्टी बनाने की घोषणा होगी। स्वामी प्रसाद ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह समाजवादी विचारधारा से विपरीत जा रहे हैं।
उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी के साथ मुझे कार्य करने का मौका मिला, वह एक खाटी समाजवादी नेता थे। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सेक्युलर नेता थे। उन्होंने कभी भी संविधान के विपरीत जाकर कोई कार्य नहीं किया। लेकिन, अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय के अंदर ही पूजा करवा रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बाद सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव पर हमला बोला। रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि सपा के अपने लोग की पार्टी की खटिया खड़ी करने में लगे हैं।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान करते हुए कहा कि अब खुद की पार्टी बनाऊंगा। जिसके माध्यम से दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के लिए काम करना है। इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे भी होगा गठबंधन को मजबूत करने का काम करूंगा।
यह भी पढ़ें: सपा की प्राथमिक सदस्यता और MLC पद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, ‘अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात!’
स्वामी प्रसाद को लेकर क्या बोलीं डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘विधानसभा का चुनाव हार जाने के बावजूद पार्टी ने उन्हें विधान परिषद सदस्य बनाया। डिंपल यादव ने कहा कि हम लोग स्वामी प्रसाद जी का हमेशा से सम्मान करते आए हैं।’