Ballia news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। कम गहने होने की वजह से दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते दूल्हे पक्ष को बिना बारात लिए ही वापस लौटना पड़ा। ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गहने पूरे न होने पर दुल्हन ने काटा हंगामा
दरअसल, बलिया बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरिटार में बीते 18 फरवरी 2024 को रामपुर इलाके से बारात आई थी। जहां दुल्हन पक्षों ने बारातियों का धूम धाम से स्वागत किया। द्वारपूजा के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूजे को वरमाला भी पहनाई। लेकिन, फेरे लेने से पहले ही बात बिगड़ गई। बता दें, मंडप में दूल्हे पक्ष द्वारा चढ़ावे में आए गहने को देखकर दुल्हन अचानक भड़क उठी। जिसके चलते दुल्हन ने जमकर हंगामा काटा।
दुल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा
देखते-देखते ये मामला थाने जा पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, शादी के पहले जितने गहने तय किये गये थे, दुल्हे पक्ष की तरफ से उतने गहने चढ़ावे में नहीं लाये गये थे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ये मामला सुलझने के बजाय और भी उलझता गया, जहां दूल्हे पक्ष के इस रवैये से नाराज दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते बारात लेने आये दुल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ गया।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: पीएम मोदी के दौरे से पूर्व एसपीजी ने संभाला मोर्चा, तैयारियों के अलावा होटलों में ली गई तलाशी
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वर पक्षों द्वारा आभूषण न लाने के पीछे कई कारण बताये जा रहे है। साथ ही इस संबंध में दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर काफी असहमति हो गई थी। जिसे लेकर आपसी पंचायत भी की गई। जिसके बाद भी दुल्हन पक्ष शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ ।