Gorakhpur News- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से
प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही एसडी इंटरनेशनल की
ओर से लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से स्थापित की जाने वाली इकाईयों का शिलान्यास भी
करेंगे। सीएम योगी के दौरे और शिलान्यास को लेकर गीडा प्रबंधन कार्यक्रम के आयोजन
की तैयारी में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें- J&K: PM मोदी ने 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, बोले- ’70 साल का अधूरा सपना अब होगा पूरा’
गोरखपुर में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक
विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप को लांच करेंगे। यह
परियोजना कालेसर जीरो प्वाइंट के पास 120
एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
एसडी इंटरनेशनल की ओर से लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से स्थापित की जाने वाली इकाई
का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री मंच से गीडा की 80 करोड़ की लागत की 17 विकास परियोजनाओं का
लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
उल्लेखनीय
है कि आवासीय टाउनशिप में 90 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड होंगे। इन भूखंडों की संख्या 350 से अधिक हो
सकती है। गीडा की ओर से कई औद्योगिक एवं व्यावसायिक योजनाएं लांच की गई हैं, लेकिन कई
वर्षों बाद यहां आवासीय टाउनशिप विकसित किया जा रहा है। कालेसर जीरो प्वाइंट से
जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के किनारे इस योजना को विकसित किया जाएगा। इसका ले-आउट
बनकर तैयार है। शिलान्यास के बाद आवेदन-पत्र आमंत्रित जाएंगे। इस योजना के अन्तर्गत भूखंडों के आवंटन के अलावा ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी
फ्लैट भी बनाए जाएंगे।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अनुज
मलिक के अनुसार गोरखपुर के कालेसर क्षेत्र में आवासीय टाउनशिप विकसित किया जाएगा। इसके
साथ ही एक औद्योगिक इकाई एवं 17 विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं
शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।