Gorakhpur news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 फरवरी 2024 को गोरखपुर में आयोजित स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे समारोह में शामिल होने वाले साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए उनका मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तीन हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया जाएगा।
महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होगा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम
आपको बता दें कि स्मार्टफोन वितरण समारोह गोरखपुर के रामगढ़ताल के स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित किया जाएगा। जहां समारोह में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से कुछ विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करेंगे। जानकारी के अनुसार, इसी दिन सीएम योगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आयकर विभाग गोरखपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : Bijnor News: कंटेनर पलटने से टाटा मैजिक सवार तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
साढ़े चार हजार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट किया जाएगा वितरित
आपको बता दें कि, बीते 28 जनवरी 2024 को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया था। लेकिन, इस बार गुरुवार 22 फरवरी 2024 को होने वाले स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में साढ़े चार हजार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत गोरखपुर में शुरुआती वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक की 78,873 छात्र और छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं।