मेंगलुरु: कर्नाटक के एक स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने सनातन धर्म और भगवान राम पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी जानकारी 7वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां को दी थी। जिसके बाद छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन से उस टीचर के खिलाफ शिकायत की। जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया। मामला तूल पकड़ते देख स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। लेकिन, अब शिकायत करने वाली छात्रा की मां को विदेश में बैठे कट्टरपंथियों द्वारा कॉल कर धमकियां दी जा रही हैं।
पीड़िता ने बताया कि बीते 15 फरवरी से उसे लगातार विदेश से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। यह कॉल कतर, दुबई, सऊदी अरब जैसे देशों से किया जा रहे हैं। छात्रा की मां ने बताया कॉल करके कट्टरपंथी टीचर के विरोध में हुए प्रदर्शन के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि छात्रा की मां का मोबाइल नंबर और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल की जा रही हैं। जबकि पीड़िता भी पेशे से एक टीचर है। बार-बार आ रहे धमकी भरे कॉल से परेशान होकर पीड़िता ने मंगलवार को मंगलुरु शहर के कंकनाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता का कहना है कि स्कूल में हिंदू देवताओं के अपमान का मुद्दा मीडिया के सामने उठाने के लिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। अब मैं अंतरराष्ट्रीय कॉल को रिसीव नहीं कर रही हूं। पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने एक कॉल को उठाया तो धमकीबाज ने उनके साथ बुरी तरह से बात की।
यह भी पढ़ें: साधु-संतों के साथ हुई क्रूरता को लेकर सनातनी हिन्दुओं ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला, राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग
शिक्षिका ने हिंदू धर्म पर क्या की थी टिप्पणी?
छात्रा की मां ने बताया कि टीचर ने कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के दौरान कहा था कि क्या राम पत्थर की मूर्ति में आकर बैठेंगे। इतना ही नहीं शिक्षिका ने रामायण और महाभारत को काल्पनिक बता कर हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगला था। मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक भरत शेट्टी वाई और वेदव्यास कामथ ने मामले को उठाते हुए शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।