Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में तहसीलदार के फर्जी अर्दली को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राइवेट व्यक्ति से तहसीलदार के अर्दली का काम कराया जा रहा था। इसकी जानकारी जब डीएम को हुई तो उन्होंने SDM व तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि बरहज तहसील में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।
जिसमें DM अखंड प्रताप सिंह और SP संकल्प शर्मा लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच बरहज नगर पालिका क्षेत्र के नंदना वार्ड के निवासी रामायण प्रसाद ने शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वह धारा-34 के निपटारे के लिए कई बार तहसील दिवस पर प्रतिवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
यह भी पढ़ें:- अब्दुल्ला बने ‘शिव प्रसाद’ और फातिमा बनीं ‘कविता’, मुस्लिम दंपतियों ने अपनाया सनातन धर्म
वहीं मामले के समाधान के लिए तहसीलदार के अर्दली राजेश कुमार द्वारा 10,000 रुपए की मांग की गई है।
शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी ने तत्काल अर्दली से तलब किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि अर्दली प्राइवेट व्यक्ति है। जिससे गैरकानूनी तरीके से अर्दली का काम लिया जा रहा है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल अर्दली को पुलिस कस्टडी में देते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
इस पूरे मामले में उन्होंने SDM अवधेश निगम और तहसीलदार अरुण कुमार से भी स्पष्टकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें:- अब्दुल्ला बने ‘शिव प्रसाद’ और फातिमा बनीं ‘कविता’, मुस्लिम दंपतियों ने अपनाया सनातन धर्म