Mahoba news: यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा भले ही खत्म हो चुकी है। लेकिन इस मामले में मिली कई गड़बड़ियों की जांच अब भी जारी है। जी हां इसी बीच यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के एग्जाम में धर्मेंद्र नामक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो छपी मिली। जिसे देख कई परीक्षार्थी भड़क उठे। जिसके चलते ये मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रहा। जिसकी जांच-पड़ताल करने पर परीक्षा उम्मीदवार धर्मेंद्र की लापवाही सामने नजर आई है। फिर क्या, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की तस्वीर के साथ छपा ये एडमिड कार्ड महोबा के धर्मेंद्र कुमार का है। जिसका कहना है कि इस मामले में उसका कोई कसूर नहीं है। लेकिन, इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी क्राइम ब्रांच के लोग परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग जा पहुंचे। जहां परीक्षार्थी से पूछताछ शुरू कर दी।
उम्मीदवार के गांव पूछताछ करने पहुंची पुलिस
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने महोबा के एक साइबर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। लेकिन एडमिट कार्ड आने पर उसमे परीक्षा केन्द्र कन्नौज लिखा था, मगर उसके फोटो के स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपी हुई थी, जिसे देख वो खुद भी हैरान रह गया। सख्ती से पूछताछ करने पर धर्मेद्र ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने अपना लॉगिन पासर्वड किसी दूसरे से शेयर किया था। जिसके चलते इस प्रकार की लापरवाही सामने आई है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए 17 से 20 जनवरी तक मौका दिया गया था।
ये भी पढ़ें : Moradabad news: दो गैंगस्टर आरोपियों को अदालत ने सुनाई सजा, जानिए कितने हजार का लगा जुर्माना
इस वजह से छप गई सनी लियोनी की तस्वीर
यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा हिदायत देने के बाद भी कुछ उम्मीदवारों ने अपना लॉगिन-पासवर्ड किसी दूसरे से शेयर कर दिया जिसका नतीजा उनके एडमिड कार्ड में गड़बड़ी के रूप में देखने को मिला। ऐसा ही कुछ पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार धर्मेन्द्र के साथ हुआ है। फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक महोबा को जांच कर आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया है। .