Varanasi News- वाराणसी में 13 हजार करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं का
उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर शाम को अपने
संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता
काफी उत्साहित हैं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल
ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर काशी में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएगें। इसकी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं
से लगातार बैठक की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय प्रवास पर आज वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, शाही अंदाज में होगा भव्य स्वागत
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय
क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जनसभा और बैठक कर रहे हैं।
बुधवार की शाम को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीरगोवर्धन एवं करखियावं में होने वाली
जनसभा की व्यवस्था के संबंध में बैठक की। दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के
आगमन पर काशी में उनका ऐसा भव्य स्वागत किया जाएगा कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मोदी जी पहली बार काशी आ रहे हैं। चमचमाती सड़कों पर जब पीएम
मोदी का काफिला निकले तो उनके मन में इस बात का एहसास हो कि सबसे न्यारी, मेरी काशी।
व्यवस्था टोली को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि
हम सभी का दायित्व है कि काशी की परंपरा के अनुरूप पीएम मोदी का हम ढोल, ताशा, बैंड बाजा, डमरू एवं शंखनाद
कर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा कर जय श्रीराम एवं हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ
भव्य स्वागत करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अपने काशी प्रवास के दौरान 23 फरवरी को सीरगोवर्धन एवं करखियावं में जनसभा को संबोधित
करेंगे। दोनों जनसभा स्थलों की व्यवस्था के लिए दो टीमें बनाई गई है। जनसभा की
सफलता में व्यवस्था में लगी टोली का अहम योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारी
अपनी-अपनी टोलियों के साथ कार्यक्रम शुरु होने से एक घंटा पूर्व निर्धारित स्थान
पर पहुंचेंगे। प्रत्येक दीर्घा में पीने के पानी की उचित व्यवस्था होगी। वाहन और
पार्किंग की व्यवस्था को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा, जिससे
आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो। जनसभा में आने वाली महिलाएं, दिव्यांगजन एवं
बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।