Kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के गुजैनी थाना क्षेत्र में बसंत पेट्रोल पंप के पास लगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने बीती 21 फरवरी की आधी रात को खंडित कर दिया।
टूटी मूर्ति से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दी सूचना
अगले दिन जब गुरुवार की सुबह लोगों की आंख खुली तो टूटी मूर्ति को देख इलाके में हंगामा मच गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें; कर्नाटक सरकार अब मंदिरों से वसूलेगी 10% टैक्स, BJP ने कहा- ‘कांग्रेस की नजर सिर्फ हिंदू मंदिरों पर ही क्यों?’
अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को किसी ने तोड़ दिया। जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : सीतापुर: नैमिषारण्य में मां राज राजेश्वरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए CM योगी, गोपुरम द्वार का किया शुभारंभ