New Delhi: ICICI बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को ‘नया UPAI एप’ स्कैम को लेकर आगाह किया है। यह चेतावनी ऑनलाइन बैंकिंग और खासकर विभिन्न UPAI एप का इस्तेमाल करने वालों के लिए जारी की गई है। बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे गए ई-मेल में कहा, साइबर ठग मालवेयर की सहायता से UPAI एप को निशाना बनाकर खातों से पैसे गायब कर रहे हैं।
ऐसे बना रहे लोगों को शिकार-
साइबर ठग SMS फॉरवर्डिंग एप्स बनाते हैं, जो पंजीकरण के लिए UPAI डिवाइस बाइंडिंग मैसेज को ग्राहको के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजते हैं। ठग व्हाट्सएप के जरिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से APK फाइलों के लिंक भेजते हैं। इसके बाद साइबर ठग UPAI एप्लिकेशन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करते हैं। जैसे ही उनके भेजे लिंक पर ग्राहक क्लिक करते हैं, तुरंत ही उनका बैंक खाता खाली हो गया है।
इंस्टॉल न करें संदिग्ध एप-
– मोबाइल डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम व सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रखें।
– गूगल प्ले व एप्पल एप स्टोर जैसे भरोसेमंद स्रोतों से एप इंस्टॉल करें।
– किसी भरोसेमंद प्रदाता से एंटीवायरस/सुरक्षा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।
– ई-मेल या संदेश में संदिग्ध लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें।
– किसी भी अज्ञात एप को डाउनलोड करने से बचें।
यह भी पढ़ें:- UP के 27 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की आशंका, CM योगी ने अधिकारियों को किया अलर्ट!