उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आए बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस बर्फीले तूफान के कारण कुछ विदेशी पर्यटकों के लापता होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि दो विदेशी पर्यटकों को जिंदा बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं।
ये भी पढ़ें- UP के 27 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की आशंका, CM योगी ने अधिकारियों को किया अलर्ट!
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम में आए बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताई जा रही है। इसी के चलते पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।