Kannoj
News- उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिला जेल में बंद
कैदियों को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत गुणवत्तापरक प्रशिक्षण ने देने को लेकर जिलाधिकारी
शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कम्पनी के विरुद्ध कार्रवाई करने और उसको ब्लैक लिस्ट में शामिल करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: पीएम मोदी ने 25 फीट ऊंची संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण, संग्रहालय की भी रखी आधारशिला
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल
विकास मिशन से जुड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार
शुक्ल सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जेल
अधीक्षक से जेल में संचालित कौशल विकास केन्द्र के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया
कि कारगार में संचालित केन्द्र पर बंदियों को पूर्व में झालर बनाने का प्रशिक्षण
दिया गया था। अब एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने
बताया कि इधर कुछ दिनों से प्रशिक्षण कार्य बंद है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी
जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी लापरवाह कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उसको ब्लैक
लिस्ट सूची में शामिल किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधाकारी ने कहा कि जिन कम्पनियों द्वारा
कार्य नही किया जा रहा है, उनका लक्ष्य दूसरी कार्य करने वाली कंपनियों को दिया
जाए। इस दौरान बताया गया कि प्रवीन योजना के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन एवं
माध्यमिक शिक्षा विभाग के समन्वय से राजकीय इण्टर कॉलेज के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के
समस्तों बच्चों को इससे प्रशिक्षित किया जा रहा है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना
के अन्तर्गत 3547 के सापेक्ष 1259 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि
प्रशिक्षण की क्वॉलिटी पर फोकस किया जाए। विशेषज्ञों द्वारा केन्द्रों पर जाकर
प्रशिक्षण के स्तर की जांच करें व प्रत्येक केन्द्र की टेस्ट रिपोर्ट बनाकर उसका
मूल्यांकन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कालेज
तिर्वा में कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित केन्द्र पर लाइनमैन टैक्नीशियन, सहायक सर्वेयर, डाटा इंट्री
आपरेटर का कोर्स कराया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थी को हाईस्कूल पास होना चाहिए व अभ्यर्थी के
उम्र 18 से 45 वर्ष होना
चाहिए, इच्छुक अभ्यर्थी
अपना फार्म केन्द्र पर जाकर भर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिये केन्द्र व्यवस्थापक
के मोबाइल नम्बर 9454072736 पर सम्पर्क कर सकते हैं। केन्द्र पर डाटा इंट्री आपरेटर के
लिये छात्राओं को अनिवार्यता दी जायेगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान
योजना के लिये अभी तक 6439 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि यह भारत
सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर तेजी के साथ कार्य
करेगें तभी प्रगति दिखाई देगी। उन्होंने बताया गया कि यह योजना प्रदेश के मात्र नौ
जनपदों में संचालित की जा रही है।
बैठक में जिला जेल अधीक्षक, उपायुक्त जिला
उद्योग केन्द्र, उप जिला जेल अधीक्षक,
जिला समन्वयक कौशल विकास केन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी
एंव केन्द्र के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।