लखनऊ: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय यूपी दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर व मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा किया गया। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा सीतापुर जिले के नैमिषारण्य स्थित ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह भाजपा की कलस्टर बैठक में लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भजनलाल शर्मा का काफिला सड़क मार्ग से नैमिषारण्य पहुंचा। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शर्मा एनके पैलेस रिसोर्ट, बाईपास रोड सीतापुर में आयोजित लोकसभा कलस्टर बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद जेपी लॉन खैराबाद में जनप्रतिनिधों के साथ बैठक करेंगे। शाम 4:25 बजे प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: पीएम मोदी ने 25 फीट ऊंची संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण, संग्रहालय की भी रखी आधारशिला
लखनऊ पहुंचने पर यूपी सरकार के मंत्रियों व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किए जाने पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने आभार जताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘शेषावतार श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जेपीएस राठौर जी और राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला जी सहित जनप्रतिनिधिगण व भाजपा परिवार के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत – अभिनंदन हेतु आप सभी का आत्मीय आभार ।’