Lucknow news: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में हुई यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अचानक पेपर लीक होने की खबर तेजी से फैल गई। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। जिसे लेकर परीक्षा अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया। इसी मामले में आज 23 फरवरी शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थियों ने लखनऊ के ईको गार्डेन में जमकर प्रदर्शन किया। जहां सभी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड के खिलाफ नारेबीजी करते हुए इस परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की है।
भर्ती बोर्ड परीक्षण के बाद होगी आगे की कार्रवाई
आपको बता दें कि, सोशल मीड़िया पर वायरल लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही परीक्षा अभ्यर्थियों से प्रमाण देने को कहा है। जिसे लेकर अभ्यर्थी प्रमाण, साक्ष्यों समेत अपना प्रत्यावेदन आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बोर्ड की ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं। जिसका भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षण करने के बाद से अभ्यर्थियों के हित को मद्देनजर रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Fatehpur news : रामलीला मंचन में ताड़का वध देख लोगों ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, जयकारों से गूंज उठा पंडाल
पेपर लीक मामले में चल रही जांच
हालांकि, पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के दावों और अन्य गड़बड़ियों की जांच करने के लिए एडीजी और सदस्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन भी किया जा चुका है। बता दें कि बोर्ड के अपर सचिव भर्ती द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ प्रश्न पत्रों के लीक होने की खबरें आईं थीं। जिसके बाद से ही इस मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।