Ghaziabad News- गाजियाबाद क्राइम
ब्रान्च पुलिस ने मसूरी इलाके से 4 शातिर
अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके पास से कई मर्सिडीज
गाड़ियां भी
बरामद की हैं। इसके अलावा 2 विटारा ब्रेजा गाड़ी, 1
बलैनो गाड़ी, 1 सैन्ट्रो गाड़ी, 1 होण्डा जाज गाड़ी के साथ भारी
मात्रा में चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढे़ं- Sandeshkhali: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात!
एसीपी क्राइम ब्रॉन्च सच्चिदानन्द के अनुसार,, ताज
मोहम्मद, गुड्डू, मतीन
और काशिफ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में ताज मोहम्मद ने बताया कि वह 5वीं फेल है और ऑटो रिक्शा चलाता था। वर्ष 2012 में रौनक अली उर्फ बब्बू के सम्पर्क
में आया और उसके साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करने लगा। एसीपी सच्चिदानन्द ने बताया कि
इन लोगों ने अभी तक करीब 500 लग्जरी गाड़ियां चोरी की हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गाड़ियां चोरी करके सम्भल में आमिर और फरीन को बेचते थे। इसके साथ ही
चोरी की गाड़ियों को गुजरात के वडोदरा शहर में आसिफ को भी सप्लाई करते थे। इन लोगों ने
अभी तक आमिर को करीब 200 चोरी की गाड़ियां सप्लाई की हैं। आमिर ज्यादातर
दुबई में रहकर काम करता है।
सॉफ्टवेयर लोडिंग व रिमोट वाली चाबियों का करता
था इस्तेमाल
ताज मोहम्मद ने बताया कि इन लग्जरी गाड़ियों को
चुराने के लिए ये लोग टैब में सॉफ्टवेयर लोड करवाते थे और रिमोट वाली चाबियों का
इस्तेमाल करते थे। आरोपी ने बताया कि दिल्ली में जुलाई 2023 में उसने अपनी पत्नी, बेटे काशिफ
व गुड्डू के साथ मिलकर एटीएम मशीन काटकर 19.5 लाख रुपए की चोरी की थी। इस मामले में
गुड्डू व ताज की पत्नी पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं ताज मोहम्मद उर्फ ताजू व
काशिफ ए.टी.एम. से रुपए चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे।