लखनऊ: पिछले 17 व 18 फरवरी को संपन्न हुई ‘यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा’ को रद्द कर दिया गया है। अगले 6 महीने के अंदर भर्ती परीक्षा दोबारा होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की है। भर्ती परीक्षा खत्म होने के अगले ही दिन से पेपर लीक होने की खबरें आ रहीं थीं। इस मामले की जांच यूपी पुलिस की विशेष टीम द्वारा की जा रही थी। लेकिन, इसी बीच आज शनिवार को सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने की घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”
पेपर लीक मामले की जांच योगी सरकार STF से करवाएगी। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय है। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई है। यही कारण है कि सीएम योगी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। वहीं, योगी सरकार के परीक्षा रद्द करने के निर्णय से अभ्यर्थियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की उठी मांग
RO/ARO परीक्षा मामले की भी होगी जांच
उत्तर प्रदेश सरकार समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच शासन स्तर पर करवाएगी। इसको लेकर कार्मिक विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थी 27 फरवरी तक ईमेल आईडी @secyappoint@nic.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ साक्ष्य भी भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा बीते 11 फरवरी को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में भी अनियमितता बरतने की शिकायतें आ रही थीं।