रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए, जबकि टीम में डेब्यू करने वाले भारतीय बॉलर आकाश दीप ने तीन विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो और अश्विन ने एक सफलता प्राप्त करते हुए इंग्लिश पारी को आगे बढ़ने से रोक दिया। इंग्लैंड टीम की ओर से जो रूट ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी-सेशन तक भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए।
इससे पहले दूसरे दिन मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 51 रन ही जोड़ पाई और 353 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन रॉबिंसन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 58 रन की पारी खेली और जडेजा का शिकार बने। इसके बाद खेलने उतरे शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन बगैर खाता खोले आउट हो गए।
ये भी पढ़ें- अनुष्का-विराट कोहली के घर बेटे का जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाईयां
पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे 302 रन
टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले सेशन में अपने 5 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। इंग्लैंड की तरफ से पहला विकेट बेन डकेट के रूप में गिरा। डकेट को 11 रन के निजी स्कोर पर डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप ने आउट किया। इसके बाद ओली पोप शून्य के स्कोर पर चलते बने। जैक क्रॉली ने पारी को जरूर आगे बढ़ाने को कोशिश की, लेकिन वह भी 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे जॉनी बैरिस्टो 38, कप्तान बेन स्टोक 3 और विकेटकीपर बेन फोक्स 47 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। क्रीज पर जो रूट 106 और रॉबिन्सन 31 रन बनाकर डटे हुए थे।