हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अब्दुल मलिक बीती 8 फरवरी से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया था।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी ने कहा- ‘परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं’
क्या है पूरा मामला
8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में मलिक के बगीचे में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला किया था। इस घटना में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और रामनगर कोतवाल समेत करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कर्मचारी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने में जुटी थी। इस घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद पिछली 8 फरवरी से फरार चल रहे थे। पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। फिलहाल अब्दुल मलिक को शनिवार को दिल्ली से पकड़ लिया गया है।
घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ था केस दर्ज
दरअसल सरकारी जमीन हड़पने, मृत व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, कोर्ट में मृत व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईपीसी 417 और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
आरोपियों के जारी हुए थे पोस्टर
16 फरवरी को नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत कुल 9 लोगों के पोस्टर जारी किए थे। इस दौरान एसएसपी ने बताया था कि फरार आरोपियों के पोस्टर हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए थे।