Lucknow news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। जिसे मद्देनजर रखते हुए लखनऊ के भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैसरबाग स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों के चलते गोमती नगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। यहीं कारण है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी कार्यक्रम पर बात करते हुए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि, 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसमें से लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं। जहां 13 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास होगा, तो वहीं गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तरीय गोमती नगर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई और रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, फ्लाईओवर और अंडरपास के लोकार्पण कार्यक्रम को बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
स्टेशनों पर लगाई जाएगी एलईडी
यहीं नहीं, लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए उन सभी स्टेशनों पर एलईडी लगाई जाएगी, जिनका शिलान्यास किया जायेगा। ताकि इसके माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता पीएम मोदी के इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का लुत्फ उठा सके।
आपको बता दें कि इस बैठक में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, मोहसिन रजा, रजनीश गुप्ता, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल के साथ कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: पकड़ा गया बनभूलपुरा मामले का मास्टरमाइंड, अब्दुल मलिक की दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का ये सपना था कि लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया जाए। ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिल सके। हालांकि, अब अटल वाजपेई का ये सपना 26 फरवरी 2024 को पीएम मोदी के द्वारा पूरा होने जा रहा है।