कौशांबी: रविवार को जिले के अमहा गांव में स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई। जबिक 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 1 व्यक्ति लापता चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। लोगों ने बताया कि रंगोली फायर वर्क्स फैक्टरी में अचानक भीषण विस्फोट हुआ। इस फैक्ट्री का संचालन शाहिद अली पुत्र शराफत करता था, जिसकी भी मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस भीषण आग की लपटें देखकर बुझाने की हिम्मत नहीं जुट पाई। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। जब जाकर आग बुझाने के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सका। हादसे में घायल हुए लोगोको तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस बड़े हादसे की जब सूचना मिली तो अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर और आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर के मुताबिक घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच में केमिकल एवं बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस एवं फोरेंसिक टीम छानबीन कर रही हैं। हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सुबह 11 बजे हुए हादसा
इलाकाई पुलिस के अनुसार, भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे ग्राम अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वर्क्स फैक्टरी में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है। लेकिन, कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में दिखने लगा, जिससे लोग सहम गए। देखते ही देखते लोगों की चीख पुकार मचने लगी जिसके बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।
9 लोगों की गई जान
स्थानीय पुलिस को प्राथमिक सूचना दिन में करीब 11:50 पर मिली। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चीफ फायर अफसर आरके पांडेय के नेतृत्व में 5 फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटीं। घटना में अब तक 9 लोगों की जान चली जाने की पुष्टि हुई है। वहीं,7 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार प्रयागराज और मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।
दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखा फैक्ट्री में कर रहे थे काम
ग्राम अमहा में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वर्क्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्टरी संचालित कर रहे थे। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण एवं पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे।
इन लोगों की गंवाई जान
फैक्टरी परिसर में काम कर रहे मालिक शाहिद अली (33वर्ष) पुत्र सराफत अली, शिवनारायण (24) पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल (50) पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू (21) पुत्र रामभवन, अशोक (50) पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू (18) पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद (18) पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार (25) और रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। वहीं, जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल लापता हैं।
यह लोग गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे।