Prayagraj
News- 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41000
करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2000
रेलवे की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके राष्ट्र को समर्पित
करेंगे।
यह भी पढ़ें- स्वातंत्र्यवीर सावरकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने कहा- ‘राष्ट्र की स्वतंत्रता में उनका बड़ा योगदान!’
इससे
पहले प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के
महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत
भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का
शिलान्यास करेंगे। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
स्थित इन स्टेशनों का 19000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से
पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ‘शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों
पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इसके अलावा इन्हें पर्यावरण और
दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय
संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
इसके
अलावा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस रेलवे स्टेशन का लगभग 385 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास
किया गया है। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और
प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है। गोमती नगर का ये रेलवे स्टेशन शहर के
दोनों हिस्सों को जोड़ता है। इस केंद्रीय वातानुकूलित स्टेशन में आधुनिक यात्री
सुविधाएं हैं।
इसके
अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास भी करेंगे। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21520 करोड़ रुपए की लागत से इन परियोजनाओं
का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल
यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।