Mirzapur news: मिर्जापुर जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बता दें ये आयोजन मेघा लर्निंग फाउंडेशन लखनऊ पॉलिटेक्निक की तरफ से आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस रोजगार मेले में देशभर की 24 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जहां 180 से लोगों को नौकरियां दी गईं।
रोजगार मेले में 42 पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राएं हुए शामिल
केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य अनुप्रिया पटेल ने आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभागीय मंत्री आशीष पटेल के कुशल नेतृत्व में ये रोजगार मेले का आयोजन काफी सराहनीय कार्य है। हालांकि, सभी बच्चों को अपने एकेडमिक कोर्स पूरा करने के बाद अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिल सके। जिसके लिए विभाग ने एक बहुत बड़ा प्रयास किया है। इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि जॉब सीकर और जॉब प्रोवाइडर दोनों को साथ लाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जिसके लिए पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। जिसमें यूपी के पूर्वी क्षेत्र के 21 जनपदों के 42 पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राएं शामिल हुए ।
ये भी पढ़ें : Amethi: रात में युवती के साथ रंगरलियां मना रहा था मौलाना, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
रोजगार मेले में शामिल बेरोजगारों से मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही ये बात
वहीं इस रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी आप सभी छात्र-छात्राओं के पास एक बहुत ही सुनहरा मौका है। इसलिए आपको इस बात पर फोकस करना चाहिए कि हर रोज अधिक से अधिक कुछ नया सीखें। क्योंकि जितना आप खुद अपग्रेडेशन करेंगे, उतना ही बेहतर आपका भविष्य उज्जवल होगा। जिसके चलते आप अपने जीवन में तरक्की कर सकेंगे।