Lucknow News- लोकसभा
चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
में प्रवास करेगी। आयोग की टीम 29 फरवरी को लखनऊ पहुंच रही है। उसी दिन देर शाम को
भारत निर्वाचन आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों से चुनाव संबंधित विचार-विमर्श
करेगी और उनसे सुझाव लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – इलाहाबाद HC में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, ‘व्यास जी तल गृह’ में जारी रहेगी पूजा
लोकसभा चुनाव से
पहले भारत निर्वाचन
आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों से साथ
मुलाकात करेंगी। इसके लिए आयोग की टीम तीन दिनों तक लखनऊ में प्रवास करेगी। राजनीतिक
दलों के साथ मुलाकात के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम लोकसभा चुनाव की तैयारियों
पर एक बैठक भी करेगी। इस बैठक में केन्द्रीय सुरक्षा बल और यूपी पुलिस के आला
अधिकारी मौजूद रहेंगे। दूसरे दिन मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है।
इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बातों को साझा
करेगी। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी
जैसे पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
भारत
निर्वाचन आयोग की टीम अपने प्रवास के तीसरे दिन चुनाव में गड़बड़ी पकड़ने से संबंधित
विभागों जैसे नारकोटिक्स,
एक्साइज, इनकम टैक्स,
जीएसटी, ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के
मुख्य सचिव के साथ बैठक के उपरांत निर्वाचन आयोग की टीम प्रेस वार्ता कर अपनी बातों
को सार्वजनिक करेगी।
बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा
चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, ठीक वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा
रही हैं। जहां विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं, तो वहीं भारत निर्वाचन आयोग भी देश भर में
निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग की टीम विभिन्न राज्यों में
जाकर सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण विषयों
पर विचार-विमर्श करेगा और चुनाव
से संबंधित विभागों
के साथ बैठकें कर उन्हें दिशा-निर्देश जारी करेगा।