Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म स्वीकार कर हिंदू युवक से शादी कर ली। दोनों ने मंदिर में एक दूसरे को जयमाला डालकर साथ जीने की कसमे खाई। बता दें कि जनपद के देवरनिया क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर निवासी सोनम ने अपने प्रेमी विष्णु मौर्य के साथ हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह कर लिया।
सोनम ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम लक्ष्मी रखा। इसके बाद विष्णु मौर्य के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। सोनम का कहना है कि तीन तलाक और हलाला के डर से उसने सनातन धर्म स्वीकार किया है। उसने एक वीडियो जारी कर परिवार से अपनी जान को खतरा भी जताया है। सोनम उर्फ लक्ष्मी और विष्णु की शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
दोनों का कहना है कि वह जल्दी ही अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे।
विष्णु मौर्य ने बताया कि वह कीटनाशक दवा की दुकान चलाते हैं। उसकी मुलाकात कुछ वर्ष पहले सोनम सिद्दीकी से हुई थी। उस वक्त सोनम नाबालिग थी। दोनों में पहले दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत होती रही।
बालिग होने पर प्रेमी से किया विवाह-
सोनम के बालिग होने पर विष्णु ने उससे शादी करने की इच्छी जताई। लेकिन मजहब की दीवार उनके सामने आ गई। इस पर सोनम ने धर्म बदलकर प्रेमी के साथ विवाह करने का फैसला कर लिया। रविवार को दोनों में एक मंदिर में सात फेरे ले लिए। सोनम ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इसमें किसी की कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।
कहा कि उसे तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। इसी लिए उसने यह फैसला लिया। भगवान राम में सोनम की आस्था है। इसीलिए सोनम ने अपने पति विष्णु के साथ अयोध्या जाने का निर्णय भी लिया है।
घरवालों से जान का खतरा-
सोनम ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताया है। सोनम ने बताया कि आए दिन परिवार के लोगों से धमकी मिलती रहती है। इसलिए दोनों पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द ही सुरक्षा के गुहार लगाएगें। सोनम का कहना है कि वो विष्णु के साथ ही रहना चाहती है।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम परिवार ने हिंदू परंपरा के अनुसार छपवाया शादी का कार्ड, भगवान गणेश को भेजा पहला निमंत्रण!