Mirzapur News- गंगा नदी पर विंध्यधाम के पास नए 6
लेन के उच्च क्षमता वाले पुल के साथ ही बाईपास मार्ग के निर्माण की प्रस्तावित
परियोजना की स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन
गडकरी 29 फरवरी को इस मेगा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। अनुप्रिया पटेल के
विशेष प्रयास से मिर्जापुर वासियों को 1702 करोड़ की सौगात मिली है। इसके लिए अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: शिवरात्रि मेले की शुरू हुई तैयारियां, मंदिर की सजावट का कार्य हुआ तेज
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री
अनुप्रिया पटेल ने इस मेगा परियोजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन
गडकरी से अनुरोध किया था। उन्होंने गंगा नदी पर विंध्यधाम के आसपास नए 6
लेन के उच्च क्षमता वाले पुल के साथ ही मिर्जापुर बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए
पत्र भेजकर अनुरोध किया था। पत्र के माध्यम से कहा था कि मिर्जापुर जिले में गंगा
नदी पर दुद्धी-लुम्बनी मार्ग पर लगभग पांच दशक पहले दो लेन के पुल बने थे। इसके खराब
हो जाने के कारण लोगों को अनावश्यक दूरी तय करनी पड़ती है। आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पुल पर बड़ी संख्या
में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। पुल की स्थिति को देखते हुए बड़ा हादसा होने
की सम्भावना रहती है। इस हादसे से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन को बार-बार मरम्मत कार्य कराना पड़ता है। बार-बार आवागमन बंद होने से सरकार के प्रति जनता की नाराजगी बढ़ती
जा रही है।
अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय मंत्री मण्डल का
जताया आभार
इस परियोजना की स्वीकृति पर केंद्रीय
राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा
कि जनपद में शीघ्र ही मिर्जापुर बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री ने 6 अक्टूबर 2023
को
मिर्जापुर बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दे दी थी। संबंधित अधिकारियों को
इस मेगा परियोजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक योजना में स्वीकृति के लिए
निर्देशित कर दिया था।