Lucknow news: गोरखपुर से संचालित गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी छापेमारी कर रही है। 26 फरवरी 2024 को ईडी की टीम ने अपने तलाशी अभियान में कई डिजिटल डिवाइसों के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसी के साथ ही कई चल और अचल संपत्तियों के विवरण भी जब्त किए गए हैं।
एक्स पर ईडी ने दी छापेमारी की जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्स पर इस छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, गंगोत्री इंटरप्राइजेज बैंक धोखाधड़ी मामले में निदेशकों और ठेकेदारों के साथ-साथ पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास और कार्यालय परिसरों पर भी ईडी द्वारा तलाशी ली गई है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाएं, रेलवे के लिए होगा ऐतिहासिक दिन
जांच-पड़ताल में जुटी ईडी
जानकारी के अनुसार, ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड और अन्य के खिलाफ बीती 23 फरवरी को लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा, अहमदाबाद और गुड़गांव में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। फिलहाल इस मामले को लेकर ईडी आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: CM योगी ने संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- समाज की भावनाओं को शासन तक पहुंचाने में मीडिया सशक्त माध्यम