Lucknow News- आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 41000 करोड़
रुपए से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का
उद्घाटन और शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूरे देश में 550
से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। जिसमें पूर्व मध्य रेल के 38
स्टेशनों में से बिहार के 22, झारखंड के
14 और उत्तरप्रदेश के 3 स्टेशन शामिल हैं। जिसमें पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों की
विकास योजनाएं भी शामिल है। इसके अलावा देशभर के 1585 से अधिक
नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण भी
किया गया। ।
यह भी पढ़ें- Lucknow: CM योगी ने संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- समाज की भावनाओं को शासन तक पहुंचाने में मीडिया सशक्त माध्यम
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे
से जुड़ी 2000 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस गति से काम शुरु किया गया है वह सबके लिए आश्चर्यजनक है। साथ ही
उन्होंने कहा कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल जून माह से शुरु होने जा रहा है।
बता दें कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के
पुनर्विकास का कार्य पूरा हो चुका है। पुनर्विकास कार्य में रु 377.47 करोड़ की लागत
आई है। यहां पर आगामी 50 वर्षों में गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवश्यकताओं को
ध्यान में रखकर सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। इस पुनर्विकसित नए रेलवे स्टेशन भवन
में तीन मंजिला नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई हैं। यहां 2380 वर्गमीटर में
शानदार कॉनकोर्स बना है। जो दोनों छोर को जोड़ रहा है। इसके अलावा दो मंजिला साउथ
टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान टर्मिनल अलग-अलग बनाया गया है। स्टेशन
पर 9 एस्केलेटर और 9 लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त रिटायरिंग रूम, वेटिंग लाउन्ज, फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। यहां 2 पांच मंजिला कामर्शियल कॉम्प्लेक्स टावर का भी निर्माण किया गया है। जिसके
अपर और लोअर बेसमेंट में पार्किंग की सुविधाएं हैं। यात्रियों के आने और जाने के
रास्तों को अलग-अलग करने के लिए 460 मीटर लम्बी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है, जो स्टेशन पर
यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अनुभव कराएगा।