Moradabad news: मुरादाबाद जिले में तैनात आशा कर्मियों से इंसेंटिव के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियों में कुंदरकी ब्लॉक में तैनात संगिनी अपने ब्लॉक की आशा कर्मी को फोन कर इंसेंटिव के सिलसिले में बात करती है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि ‘जो 11 हजार रुपये आए हैं उसमें से 4500 रुपये ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को देना होगा। इतना ही नहीं वायरल ऑडियो में ये भी कहा जा रहा है कि ये राशि संगिनी के हाथों में ही भेजनी होगी। और ध्यान रहे कि, किसी से भी इस बात की चर्चा मत करना।’
बता दें कि वायरल ऑडियों में संगिनी जिस आशा से फोन पर बात कर रही है उसी आशा कर्मचारी ने बताया कि मुरादाबाद जिले में 250 आशा कर्मियों की तैनाती है, जिनसे इंसेंटिव के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। वो भी तब, जब इंसेंटिव पिछले साल आने के बजाय 2024 में जाकर हम सभी को मिल सका है। इसके बावजूद भी इंसेंटिव के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी
रिश्वत मामले में जांच कर होगी कार्रवाई
आशा कर्मचारी ने बताया कि संगिनी का ये भी कहना है कि आशा कभी फील्ड का काम नहीं करती है। उसके बाद भी उन्हें इंसेंटिव दिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ का कहना है कि ये मामला अभी तक संज्ञान में न होने के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलहाल, अब इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।