खड़गपुर: प. बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना को लेकर ममता सरकार के खिलाफ भाजपा नेता हमलावर हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर में प्रेसवार्ता कर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में व्याप्त अशांति एवं महिलाओं पर अत्याचार को लेकर प्रदेश की सरकार जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात!
दिलीप घोष ने कहा कि ‘संदेशखाली में जो कुछ हो रहा है, वह महज एक ट्रेलर है। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल के हर गांव में इसी तरह की घटनाएं होने वाली हैं। ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार शाहजहां शेख को बचा रही है। इसीलिए विपक्षी दलों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों को संदेशखाली जाने से रोका जा रहा है। ममता बनर्जी को लगता है कि वह इस तरह वह घटना को दबा सकती हैं। लेकिन यह संभव नहीं है।
बता दें कि बीते रविवार को दिलीप घोष ने कहा था कि DGP खुद ही CBI से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो वह शाहजहां शेख को कैसे पकड़ेंगे ? उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में लोगों के गुस्से का सामना करने की हिम्मत नहीं है। इसलिए तो वे संदेशखाली नहीं जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली में ग्रामीणों की जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे शाहजहां शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, इसके पहले संदेशखाली से तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत माइती को गिरफ्तार किया गया है।