Baghpat news: उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब कन्याओं का घर बसाने में मददगार साबित हुई हैं। इस सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 26 फरवरी 2024 को बागपत के 165 जोड़े शादी के बंधंन में बंधे है। जहां सरकार द्वारा सभी बेटियों का कन्यादान किया गया। विवाह के बाद योजना के तहत 51000 हजार रुपये का सामान और नकद राशि भी दी गई है।
शादी समारोह में 141 हिंदू और 24 मुस्लिम जोड़े हुए शामिल
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विवाह के तहत आज सोमवार को बागपत में इंद्रदेव इंस्टिट्यूट एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी चमरावल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल 165 जोड़ों का रीति-रिवाजों के साथ विवाह कराकर कन्यादान किया गया। इस दौरान बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए नये वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी। इस शादी समारोह में 165 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। जिनमें से 141 हिंदू और 24 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए थे।
इस शुभ अवसर पर बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप शाही का कहना है कि यूपी सरकार की ये योजना समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित है। जो गरीब बेटियों को वैवाहिक जीवन में बांधने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी कराने से वंचित न रह सके। साथ ही इस योजना में वर-वधू दोनों पक्षों के धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार ही ये शादी संपन्न कराई जाती है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करने लखनऊ पहुंचे RLD के सभी विधायक
सामूहिक विवाह में कई अधिकारी रहे उपस्थित
वहीं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपन मैत्रय , सहायक खाध आयक्त मानवेंद्र सिंह के साथ कई अधिकारी उपस्थित रहे।