Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक कंपनी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मचारियों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। पुलिस ने हंगामा कर रही ग्रामीणों की भीड़ को शांत कराया। साथ ही मृत कर्मचारियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला-
जनपद के मवाना गांव के समीप फिटकरी में टायर बनाने फैक्ट्ररी है। इस फैक्टरी में टायर गलाने का काम किया जाता है। फैक्टरी का मालिक अमित ठाकुर है। बताया जाता है कि आज सुबह कर्मचारी शंकर और प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ फैक्टरी में टायर गलाने का काम कर रहे थे। इसी बीच तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया।
बॉयलर फटने से शंकर और प्रवीण दोनों ही इसकी चपेट में आ गए। धमाका इतना तेज था कि दोनों मजदूरों के चीथडे़ उड़ गए। पूरी फैक्टरी में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी अन्य कर्मचारियों ने अपने मालिक अमित ठाकुर को दी। इसके बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में दो अन्य कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं।
तेज धमाके से दहल गया पूरा इलाका-
आज सुबह बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज से पूरा इलाका दहल गया। ग्रामीणों को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है। बॉयलर फटने का धमाका मवाना में भी सुना गया। लोग धमाके की आवाज सुनकर अपने घरों से बाहर निकल गए। लेकिन कुछ ही देर में मामला पता चला तो लोगों ने राहत की सांस ली।
इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि एक फैक्टरी में बॉयलर फटने का मामला सामने आया है जिसमें 02 युवकों की मौत हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव: 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग, यूपी की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी