Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों को शासन द्वारा बड़ी राहत मिली है। जिसमें उनके आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 48 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की धनराशि को मंजूरी दी गई है।
प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मुरादाबाद की क्षमता दोगुना किए जाने के लिए अनावसीय भवनों के निर्माण के लिए 33 करोड़ 80 लाख 35 हजार रुपए, तथा आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 9 करोड़ 26 लाख 19 हजार रुपए की धनराशि के आदेश जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें:- गगनयान मिशन के लिए 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का हुआ ऐलान, PM बोले- ‘ये चार शक्तियां हैं’
जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद में श्रेणी-ए के 06 एवं श्रेणी-बी के 09 आवासों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए की धनराशि, जनपद बिजनौर में थाना बढ़ापुर में 32 क्षमता के हाॅस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ 76 लाख 81 हजार रुपए व जनपद बिजनौर में थाना नगीन देहात में 16 क्षमता के हाॅस्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 19 लाख 65 हजार रुपए की धनराशि जारी करने के आदेश दिए गए है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- गगनयान मिशन के लिए 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का हुआ ऐलान, PM बोले- ‘ये चार शक्तियां हैं’