Barabanki
News- लोधेश्वर महादेवा मंदिर में फाल्गुनी मेले पर धीरे-धीरे
शिव भक्तों का आना शुरु हो गया है। जिसको देखते हुए जिला प्रसाशन और मंदिर कमेटी की तरफ से उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंदिर में साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर
हो रही हैं। शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए मेले में बल्लियों के सहारे
बैरीकेडिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं होल्डअप निर्माण भी अंतिम दौर में
है। इसके अलावा महादेव से केसरीपुर मोड़ तक प्रकाश के लिए उचित व्यवस्था की जा रही
है। परिसर में पंडाल लगाकर शिव भक्तों के
बैठने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव: BJP के सभी 8 प्रत्याशी जीते, सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट!
शौचालय और पानी की
व्यवस्था नहीं
महादेवा मंदिर परिसर में अभी तक अस्थाई शौचालय व स्थाई हैंड
पंप की व्यवस्था नहीं हो सकी है। बोहनिया तालाब के बगल बने शौचालय में पानी की
व्यवस्था नहीं है, जिससे कांवरियों को दिक्कतें हो रही हैं। परिसर में दुकानदारों
ने अपनी-अपनी दुकान लगा ली हैं। अभी उनकी रेट सूची लगवाई जाएगी। पुजारी महाराज, प्रधान अजय
तिवारी, रिसीवर हर प्रसाद
द्विवेदी आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं। आने वाले शिव भक्तों और कांवरिएं अपनी
कांवर चढ़ाकर हंसी-खुशी नाचते गाते हैं और जलाभिषेक कर वापस लौट रहे हैं।
उच्च
अधिकारियों ने महादेवा मंदिर का किया निरीक्षण
महादेवा मंदिर के आस-पास व प्रवेश द्वार व निकासी द्वार सहित
बैरिकेडिंग व होल्डअप मार्ग पर कांवरियों के लिए उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सरयू
नदी में श्रद्धालुओं के नहाने वाले स्थल का जिलाधाकारी व एसपी ने मंगलवार की देर
रात निरीक्षण किया। सरयू नदी पर प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने
लोधेश्वर महादेव मंदिर की पूजा-अर्चना की और स्थानीय अधिकारियों से व्यवस्था में
तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम पवन कुमार भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।