Ayodhya news: आज 28 फरवरी बुधवार को गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ अयोध्या नगरी पहुंचे। जहां जगद्गुरु ने पावन सलिला मां सरयू का दर्शन-किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करने के बाद भगवान श्री रामलला का पूजा-पाठ किया। कहा जाता है कि सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में हनुमान जी एक कोतवाल के रूप में विराजमान हैं। यही कारण है कि जो भी अयोध्या नगरी आता है, वह सबसे पहले हनुमान जी का ही दर्शन करता है। जिसके बाद ही प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने की मान्यता है।
देवतीर्थ महाराज का हुआ स्वागत
बता दें कि रामनगरी अयोध्या धाम पहुंचते ही देवतीर्थ महाराज का नयाघाट लता मंगेश्कर चौक पर सरयू आरती के संयोजक पण्डित राकेश पाण्डेय महाराज ने अपनी टीम के साथ अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अयोध्या के साधु-संत, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास के संग कई लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: भाजपा को मजबूत करने लखनऊ पहुंचे संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, लोकसभा चुनाव की तैयारियों मेंं जुटे
श्री राम मंदिर में हर रोज लाखों भक्तों का लगा रहता तांता
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या नगरी में बीते 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन से ही प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए आम जनता को इजाजत दे दी गई। तब से लेकर अब तक अयोध्या में आए दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस दिव्य मंदिर में हर रोज लाखों भक्त हनुमानगढ़ी और भगवान श्री राम लला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।