Lucknow News- अयोध्या में
श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से मंदिर में बड़ी
संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
कहा है कि एक समय था जब राजनीतिक दल के लोग अयोध्या जाना भी नहीं चाहते थे। इससे उनकी
धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाती। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन
करने आ रहे हैं, सबकुछ शांतिपूर्वक
चल रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: टीले वाली मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को करारा झटका, कोर्ट ने रिवीजन याचिका खारिज की
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अबतक अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन ना करने वाले विपक्षी नेता श्रीराम के
बुलावे का इंतजार ना करें, क्योंकि प्रभु श्रीराम केवल एक बार ही बुलाते हैं। उन्होंने
कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करेगा।
राज्यसभा चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री ने समाजवादी
पार्टी को घेरते हुए कहा कि जो लोग अपना परिवार नहीं संभाल पाते हैं वे लोग प्रदेश
और देश क्या ही संभालेंगे। उन लोगों को दूसरों पर दोषारोपण करने की जगह परिवार पर ध्यान
देना चाहिए। सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह अगर कुछ बोलते हैं तो
हमें फायदा ही होता है। राहुल जी अगर कुछ न बोलें या विदेश चले जाते हैं तो हमें चिंता
होने लगती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2014 से पहले और इसके बाद का भारत तथा 2017 से पहले और इसके
बाद का उत्तर प्रदेश हम सभी के सामने है। देश के नए मतदाताओं को ये बताना जरुरी है
कि 2014 से पहले भारत की
स्थिति क्या थी। सीएम ने कहा कि गरीब केवल वोट बैंक बनकर रह गया था। 2014 के बाद से देश
की सीमाओं की रक्षा और अर्थव्यस्था भी सुदृढ़ हुई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, हाईवे, एयरवे, इनलैंड वाटर वे के
साथ ही कई योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को दिया जा रहा है।
इस दौरान सीएम योगी ने बीते सात साल में उत्तर प्रदेश में हुए विकास
कार्यों, कानून व्यवस्था के
सुदृढ़ीकरण, रिकॉर्ड निवेश और
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की विशेष रूप से चर्चा की।