यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और सिद्धार्थनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्त में आए इन आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल का और बाकी तीनों उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं। इनके पास से मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी पुलिस को CM योगी की सौगात, 2310 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
नेपाल की सीमा पर स्थित कोटिया बाजार से पकड़े गए चारों आरोपी
चारों आरोपियों को नेपाल की सीमा पर स्थित कोटिया बाजार एसएसबी कैंप रोड से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पेपर लीक मामले में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
एक आरोपी हावड़ा का और बाकी देवरिया के रहने वाले
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से बिट्टू कुमार यादव पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं आरोपी संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति और जितेंद्र कुमार भारती देवरिया के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से 32 लोगों की मार्कशीट, 3 चेकबुक, 2 पासबुक और स्टैंप पेपर बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी,, अभ्यर्थियों की मार्कशीट को गिरवी रखवाकर, उनको व्हाट्सएप के माध्यम से 2 घंटे पहले पेपर उपलब्ध करवाते थे।
32 मार्कशीट, पासबुक और चेकबुक भी बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से 32 मार्कशीट बरामद की गई हैं, जिनमें कई अभ्यर्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट शामिल हैं। इसके अलावा प्रमाण पत्र, पासबुक, चेक, चेक बुक, स्टाम्प पेपर, एडमिट कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं।
क्या है मामला ?
दरअसल, 17 और 18 फरवरी को जिले के 22 केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। फिलहाल यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा चुका है। अब ये परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी।