Mirzapur news: 1 मार्च 2024 को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और 2 मार्च को यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आगमन को लेकर आज गुरुवार को मिर्जापुर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जी हां, इस आगमन को लेकर प्रशासन ने गुरुवार से लेकर 2 मार्च तक मिर्जापुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बता दें 29 फरवरी की सुबह 6 बजे से 2 मार्च की रात साढ़े नौ बजे तक नगर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी, जिसके कारण भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 1 मार्च को मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी माता के दर्शन-पूजन करेंगे। जिसके बाद गंगा नदी पर 6 लेन के पुल का शिलान्यास भी करेंगे। तो वहीं 2 मार्च के आगमन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज का लोकार्पण किया जा सकता है।
मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल के आगमन पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
डायवर्जन रूट की बात करें तो गोपीगंज से चील्ह तिराहा होते हुए मिर्जापुर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को चील्ह तिराहे से वाया औराई, राजातलाब, टेगंरामोड़ नारायणपुर चुनार के रास्ते से होते हुए मिर्जापुर के लिए प्रवेश दिया जाएगा। तो वहीं औराई रास्ते से होते हुए वाया चील्ह तिराहा मिर्जापुर की तरफ प्रवेश कर रहे भारी वाहनों को टेढ़वा चौकी से वाया औराई राजा तालाब टेंगरा मोड़ नारायणपुर चुनार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह से कई भारी वाहनों का पुलिस द्वारा डायवर्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ayodhya news: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ने किए दर्शन
कुछ बसों पर नहीं रहेगा डायवर्ट प्रतिबंध का असर
वहीं चुनार रास्ते से अघवार पड़री होते हुए मिर्जापुर नगर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को अघवार से लालगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। खास बात तो ये है कि इस डायवर्ट प्रतिबंध से एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी बस, इस प्रकार की कोई भी बसें, हल्के चार और तीन पहिया वाहन मुक्त रहेंगे। बता दें कि रूट डायवर्जन के दौरान आमजन से यातायात सुगम बनाने के लिए यातायात प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय ने सहयोग की अपील की है।