Amethi News- अमेठी जिले में महिला
साक्षरता को आगे बढ़ाने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए बोइंग साक्षरता
कार्यक्रम शुरु किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम
में 30 पुस्तकालयों और लर्निंग लिंक्स
फाउंडेशन द्वारा 3 बोइंग इनोवेशन स्टूडियो
का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को
शिक्षित बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैय्या करवाना मोदी सरकार की प्रमुखता
में शामिल है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज: भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूछा- 3 वर्षों में कितने पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई
महिला एवं बाल विकास
मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अमेठी दौरे पर हैं। उन्होंने महिला साक्षरता को आगे बढ़ाने
और बालिकाओं को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए जिले में बोइंग साक्षरता कार्यक्रम
शुरू किया। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम
की शुरुआत की थी। इसके अन्तर्गत लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित क्षेत्र में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन
क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के
दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं बोइंग सुकन्या कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विमानन
क्षेत्र में अपने देश की बेटियों की भागीदारी आगे बढ़ाना चाहती हूं। उन्होंने कहा
कि इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। मैं उनकी आभारी हूं। उन्होंने
कहा कि मुझे इस बात की भी उतनी ही खुशी है कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अमेठी जिले में 60
बोइंग रूम, 3 रीड लाइब्रेरी के साथ बोइंग एसटीईएम लैब स्थापित की गई है।
जिससे साक्षरता अभियान का विस्तार हुआ है। आज इनमें से 30 लाइब्रेरी और तीन एसटीईएम लैब अमेठी में बच्चों के लिए चल
रहे हैं। ये कार्यक्रम बालिकाओं और महिलाओं के लिए शिक्षा को सुलभ और रोजगार को समावेशी
बनाता है, बल्कि प्रत्येक महिला को परिवार, समुदाय और देश में निर्णय लेने का केंद्र बनने के लिए सशक्त
भी बनाता है। यही वह दृष्टिकोण है, जिसे हम
जिले और राष्ट्र के लिए आगे बढ़ा रहे हैं।